• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खम्मम बाढ़ : बीआरएस व‍िधायक हरीश राव ने पेश की मानवता की मिसाल, पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

Khammam flood: BRS MLA Harish Rao set an example of humanity, sent relief material for the victims - Siddipet News in Hindi

सिद्दीपेट (तेलंगाना)। खम्मम में आई बाढ़ ने जन-जीवन को अस्‍त-व्‍यस्‍त कर द‍िया है। इससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सिद्दिपेट के बीआरएस विधायक और पूर्व मंत्री हरीश राव ने बाढ़ पीड़ितों की मदद एक मिसाल पेश की है।
विधायक हरीश राव ने अपने कैंप कार्यालय से सामग्री भेजने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर हरीश राव ने कहा कि खम्मम और महबूबाबाद में बारिश और बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है। हल लोगों की मदद कर रहे हैं। सभी को आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए, यह मानव सेवा है।

हरीश राव ने सरकार की नाकामी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद करने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है। राज्य में जनता का नहीं, बल्कि राक्षसों का शासन है। अगर सरकार पहले जाग जाती, तो जान-माल की हानि को कम किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि हम बीआरएस के विधायकों, सांसदों, एमएलसी का वेतन बाढ़ पीड़ितों को दे रहे हैं। भाजपा और अन्य दलों के नेताओं को इस काम में आगे आकर हमारी मदद करनी चाहिए।

हरीश राव ने आरोप लगाया कि अगर हम खम्मम में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने जाते हैं, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता हम पर हमला करते हैं और मामले दर्ज किए जाते हैं। लेक‍िन हम लोग मानवता के ल‍िए डरने वाले नहीं है। राव ने कहा, वे हमें मिल रहे समर्थन को सहन नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि जिनके घर पानी में डूब गए हैं, उन्हें दो लाख रुपये दिए जाने चाहिए।

आपको बताते चलें, तेलंगाना में बाढ़ के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। इसमें कई लोगों की जान चली गई है और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, फसलों को भी नुकसान हुआ है। बाढ़ के कारण रेल पटरियां बह गई हैं, कई सड़कें और झीलें टूट गई हैं। बिजली के खंभे भी बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khammam flood: BRS MLA Harish Rao set an example of humanity, sent relief material for the victims
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: siddipet, telangana, khammam, flood, brs mla, former minister harish rao, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, siddipet news, siddipet news in hindi, real time siddipet city news, real time news, siddipet news khas khabar, siddipet news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved