• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को RRR जैसी सुपरहिट फिल्म दी, कांग्रेस ने राज्य के लोगों को RR टैक्स दे दिया- पीएम मोदी

Telugu film industry gave superhit films like RRR to India Congress gave RR tax to the people of the state - PM Modi - Sangareddy News in Hindi

संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को RRR जैसी सुपरहिट फिल्म दी। लेकिन, आज तेलंगाना कांग्रेस ने राज्य के लोगों को आरआर टैक्स दे दिया है। RRR फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया, लेकिन, यह आरआर टैक्स भारत के लिए शर्मिंदगी बढ़ा रहा है। इस आरआर टैक्स की तेलंगाना में हर जगह चर्चा है कि तेलंगाना के उद्योगपति, ठेकेदारों को कुछ प्रतिशत 'आरआर टैक्स' पिछले दरवाजे से देना पड़ रहा है। आरोप है कि यहां कुल जितनी वसूली होती है, उसका एक खास हिस्सा 'RR टैक्स' के तौर पर कालाधन दिल्ली जाता है। मुझे पता है आप सब RR टैक्स से बहुत ही त्रस्त हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप लोगों ने RR टैक्स पर लगाम नहीं लगाई। तो, यह पांच साल में आपको ऐसे बर्बाद कर देगा कि तेलंगाना खुद खड़ा नहीं हो पाएगा। पहले बीआरएस ने राज्य को बर्बाद कर दिया। अब आरआर वो भी बर्बाद करेगा। इसलिए, उसको लगाम लगाने के लिए तेलंगाना से सभी भाजपा प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली भेजो, वो डरेंगे और लगाम लगेगी। कांग्रेस पार्टी ने आपको लूटने के लिए एक और नया तरीका निकाला है और कांग्रेस की सरकार बनी तो यह 'विरासत कर' लाने की बात कर रहे हैं यानी आपकी जिंदगी भर की कमाई अपने बच्चों को नहीं दे सकेंगे। आधे से ज्यादा 55 प्रतिशत ये कांग्रेस ने वसूल करने की योजना बनाई है। आपको कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों से बचना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहीं भी हो, उनकी राजनीति के पांच निशान होते हैं, 1- झूठे नारे, झूठे वादे, 2- वोट बैंक की राजनीति, 3- माफियाओं, अपराधियों को बढ़ावा, 4- परिवारवाद और 5- करप्शन। इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है। अब तेलंगाना में भी लोग कांग्रेस के इस पंजे को महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब दुनिया प्रगति कर रही थी, लेकिन भारत को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया था। दुनिया आर्थिक प्रगति कर रही थी। लेकिन, भारत पॉलिसी पैरेलिसिस का शिकार था। एनडीए ने भारत को बहुत मुश्किल से उस दौर से बाहर निकाला है। लेकिन, कांग्रेस फिर से देश को पुराने दिनों में लेकर जाना चाहती है।

पीएम मोदी ने शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस, बीआरएस दोनों अलग नहीं बल्कि दोनों एक ही भ्रष्टाचार रैकेट के सदस्य हैं। कांग्रेस, बीआरएस का यह भ्रष्टाचार रैकेट कहां तक फैला है, यह दिल्ली के शराब घोटाले से पता चलता है। दिल्ली में जिस पार्टी ने शराब घोटाला किया, उसमें बीआरएस के लोग शामिल निकले और उसी पार्टी से दिल्ली में कांग्रेस का अलायंस है। इसलिए, जब इस स्कैम पर कार्रवाई हुई तो भ्रष्टाचार रैकेट के सारे मेंबर एक-दूसरे के समर्थन में आ गए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Telugu film industry gave superhit films like RRR to India Congress gave RR tax to the people of the state - PM Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: telugu, film industry, superhit films, rrr, india congress, rr tax, pm modi, election2024, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sangareddy news, sangareddy news in hindi, real time sangareddy city news, real time news, sangareddy news khas khabar, sangareddy news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved