हैदराबाद| तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सैंपलों की कम जांच के चलते मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिला है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, यहां 24 घंटों में कोरोना के 2,251 नए मामले देखे को मिले हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 3,29,529 हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शनिवार को अगस्त के महीने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज हुआ है। इस दिन कुल 1,15,371 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 3,187 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके मुकाबले रविवार को सिर्फ 79,027 नमूने जांचे गए थे।
इस बीच, वायरस से छह लोगों की मौत हुई है, जिन्हें शामिल करते हुए यहां अब तक 1,765 लोगों की मौत हो गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक ने कहा है कि यहां मृत्युदर 0.53 प्रतिशत पर बनी हुई, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.30 पर बरकरार है।
यहां बीते 24 घंटे में 565 लोग रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या 3,05,900 तक पहुंच गई है।
--आईएएनएस
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope