• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ईडी के नोटिस पर कविता का जवाब , कहा- डराने और धमकाने की रणनीति हमें डिगा नहीं पाएगी

Kavitas reply to EDs notice, said- the strategy of intimidation and intimidation will not deter us - Adilabad News in Hindi

हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में के. कविता को नोटिस जारी कर गुरुवार (9 मार्च) को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी के नोटिस पर के. कविता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करेंगी लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि डराने-धमकाने की भाजपा की रणनीति उन्हें डिगने नहीं देगी। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को महिला आरक्षण विधेयक को लेकर नई दिल्ली में सुनियोजित धरने और पूर्व निर्धारित नियुक्तियों के मद्देनजर कहा कि वह इसमें शामिल होने की तारीख पर कानूनी राय लेंगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी ने एक बयान में कहा कि बीजेपी की डराने-धमकाने की रणनीति उन्हें डिगा नहीं पाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्र की सत्ताधारी पार्टी को भी बताना चाहूंगी कि हमारे नेता सीएम केसीआर और पूरी बीआरएस पार्टी के खिलाफ लड़ाई और आवाज के खिलाफ डराने-धमकाने के ये हथकंडे हमें नहीं डिगा पाएंगे। केसीआर के नेतृत्व में हम आपकी विफलताओं को उजागर करने, भारत के उज्जवल और बेहतर भविष्य के लिए आवाज उठाने के लिए संघर्ष करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के सत्ता के सौदागरों को भी याद दिला दूं कि तेलंगाना दमनकारी जनविरोधी शासन के आगे न कभी झुका है और न कभी झुकेगा। हम लोगों के अधिकारों के लिए निडर होकर और मजबूती से लड़ेंगे।"

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता ने यह भी कहा कि महिला आरक्षण विधेयक लंबे समय से लंबित है। हमारी एकमात्र मांग यह है कि इसे संसद में पेश किया जाए ताकि महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी में उनका उचित हिस्सा दिया जा सके। विपक्षी दलों और देशभर के महिला संगठनों के साथ, भाजपा सरकार से महिला आरक्षण विधेयक लाने और पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को जंतर-मंतर पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण भूख हड़ताल करेंगे।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kavitas reply to EDs notice, said- the strategy of intimidation and intimidation will not deter us
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi liquor case, enforcement directorate ed, k chandrasekhar rao, kkavita, central bureau of investigation cbi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, adilabad news, adilabad news in hindi, real time adilabad city news, real time news, adilabad news khas khabar, adilabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved