चेन्नई। IPL 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। मुंबई की यह लगातार 13वें सीजन में पहले मैच में हार है। टीम को आखिरी बार 2012 में अपने ओपनिंग मुकाबले में जीत नसीब हुई थी।
रचिन-गायकवाड़ की क्लास बैटिंग, नूर का कहर ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में CSK ने 156 रनों का लक्ष्य 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53) और रचिन रवींद्र (नाबाद 65) ने शानदार अर्धशतक जड़े। रवींद्र जडेजा ने 17 रनों का अहम योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रहे विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर और विल जैक्स ने एक-एक विकेट लिया।
मुंबई की बैटिंग लड़खड़ाई, नूर बने विनिंग फैक्टर
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा (31), कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) और दीपक चाहर (नाबाद 28) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की।
CSK के गेंदबाजों में नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। उनके दमदार प्रदर्शन के लिए नूर अहमद को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
मुंबई की ओपनिंग हार का सिलसिला बरकरार
मुंबई इंडियंस पिछले 13 सीजन से लगातार अपना पहला मैच हार रही है। 2012 में राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद से MI ने कभी अपने पहले मैच में जीत का स्वाद नहीं चखा।
क्या इस हार के बाद मुंबई की टीम आगे की रणनीति में बदलाव करेगी? या फिर इतिहास खुद को दोहराता रहेगा? IPL 2025 का रोमांच अभी जारी है!
पंजाब किंग्स के खिलाफ चलता है विराट कोहली का बल्ला (प्रीव्यू)
भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया गया
चौथे अंपायर से विवाद के लिए डीसी बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर जुर्माना
Daily Horoscope