• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तमिलनाडु: त्रिची एयरपोर्ट पर 26 लाख से ज्यादा को सोना जब्त

Tamil Nadu: Gold worth more than 26 lakhs seized at Trichy airport - Chennai News in Hindi

त्रिची । तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार रात दुबई से आए एक यात्री से 325 ग्राम सोना जब्त किया है। जब्त सोने की कीमत 26 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस से आए यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों ने जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 325 ग्राम सोना मिला। यात्री ने सोना कपड़ों में दो छोटे पैकेट में छिपाकर रखा था। जब्त सोने की कीमत 26,33,148 रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यात्री को अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में त्रिची एयरपोर्ट पर एक महिला को एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया था। महिला के पास से अधिकारियों ने 2 किलो 291 ग्राम सोना जब्त किया था। उस दौरान सोने की कीमत लगभग 1.53 करोड़ रुपये बताई गई थी।

बता दें कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (सीएसएमआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 17-18 जनवरी की मध्य रात्रि में अलग-अलग मामलों में कुल 2.55 करोड़ रुपये की कीमत का सोना और हीरे जब्त किए थे।

पहले मामले में, विशेष जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे दो यात्रियों को रोका था। उनके पास से 24 कैरेट कच्चे सोने का पाउडर (गोल्ड डस्ट/स्वर्ण कण) बरामद किया गया था। सोना का वजन 2.465 किलोग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत 1.80 करोड़ रुपये बताई गई थी। वहीं, एक अलग घटना में, अधिकारियों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए दुबई जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की तैयारी कर रहे एक यात्री को रोका था। गहन जांच करने पर, उसके पास से कटे और पॉलिश मिले थे। हीरों की कीमत 74.90 लाख रुपये थी। इन मामलों में जब्त किए गए सोने और हीरे की कुल कीमत 2.55 करोड़ रुपये थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tamil Nadu: Gold worth more than 26 lakhs seized at Trichy airport
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tamil nadu, gold, trichy airport, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chennai news, chennai news in hindi, real time chennai city news, real time news, chennai news khas khabar, chennai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved