चेन्नई।जिसका
इंतजार था कुछ ऐसा ही हुआ। साल के आखिरी दिन यानि आज सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीतिक
में एंट्री करने का ऐलान कर ही दिया। आपको बता दें कि इसका उनके फैन लंबे समय से इंतजार
कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक रजनीकांत अपनी
नई पार्टी बनाकर आगामी चुनाव लड़ेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति में आना आज की सबसे
बड़ी जरूरत है।इसके बाद ये तय हो गया है कि आगामी
विधानसभा चुनाव में रजनीकांत की पार्टी पूरी मजबूती से राज्य की सभी सीटों पर चुनावी
लड़ेगी। रजनीकांत ने कहा, 'मेरी
पार्टी के तीन
मंत्र होंगे, सच्चाई,
मेहनत और विकास'।
उन्होंने कहा,
राजनीति की दशा काफी
खराब हो गई
है। सारे राज्य हमारा
मजाक बना रहे
हैं।अगर मैं अब राजनीति में
नहीं आया तो
यह लोगों के
साथ धोखा होगा।रजनीकांत ने
कहा कि आज राजनीति के नाम पर
नेता हमसे हमारा
पैसा लूट रहे
हैं और अब
इस राजनीति को
जड़ से बदलने
की जरूरत है।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope