चेन्नई। पीएम मोदी आज चेन्नई दौरे पर पहुुंचे। यहां पीएम मोदी ने थांती अखबार की 75वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल हुए। यहां पीएम मोदी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मीडिया हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पीएम मोदी ने कहा कि अखबार सिर्फ खबर ही नहीं देते बल्कि हमारी सोच भी बदल सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस से ब्रिटिश हुकूमत भी घबरा गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि वर्नाकुलुर एक्ट से अंग्रेज डर गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि अखबारों का रोल धीरे-धीरे बदल रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने कहा कि आज मीडिया में कम्पीटीशन है और यह कम्पीटीशन लोकतंत्र के लिए अच्छा है। मोदी ने कहा कि आजकल मीडिया सिर्फ राजनीतिक स्टोरी पर फोकस करता है लेकिन भारत राजनीति से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि खुशी होगी कि अगर मीडिया अपनी स्टोरीज और अचीवमेंट पर और अधिक ध्यान देगा। पीएम मोदी ने अखबार के कार्यक्रम के अलावा राज्य के सीएम और उपमुख्यमंत्री से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope