वित्तमंत्री ने कहा कि यह राजमार्ग पर की जाने वाली डकैती या उनके कारोबार
करने की कोई मंशा नहीं है।
धन व नौकरी पैदा करने में भारतीय कॉरपोरेट के कार्यो की सराहना करते हुए
सीतारमण ने कहा कि पिछले 60 साल से हम अपने अधिकारों की बात करते रहे लेकिन
कर्तव्य कम से कम निभाया। गरीब लोग बिना किसी प्रतिफल के अपना कर्तव्य
करते हैं इसलिए सरकार उन्हें नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा व अन्य लाभ
प्रदान कर रही है।
वित्त मंत्री ने कहा कि
बजट का मुख्य लक्ष्य सरकार की ओर से युवाओं को आवश्यक मदद प्रदान करना है
और बैंकों व अन्य को करोबार में मदद करना है।
वित्तमंत्री के अनुसार, केंद्र सरकार जीवन-यापन को सरल बनाने और कारोबारी
सुगमता बनाने की दिशा में काम कर रही है।
(आईएएनएस)
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope