• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

तमिलनाडु में बारिश का कहर, 12 की मौत, 600 करोड़ के प्रोजेक्ट रुके

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई समेत तटीय इलाकों में लगातार 6वें दिन शनिवार को भी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे है। बारिश के चलते अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। राज्य सरकार ने चेन्नई में 12 हजार आईटी और अन्य कंपनियों में छुट्टी के आदेश दिए है। राज्य सरकार के मुताबिक, बारिश से 600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट रुक गए हैं। चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 18.3 सेमी बारिश हुई। यह 1 दिसंबर 2015 की बाढ़ के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है। कांचीपुरम में सबसे ज्यादा 62.7 सेमी बरसात हुई। कई तटीय जिलों में बाढ़ के हालात हैं।

राज्य में शुक्रवार को 19.3 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से और भारी बारिश होने की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। सबसे ज्यादा प्रभावित नगापत्तनम जिला रहा, जहां के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया और हजारों एकड़ में लगी धान की फसल और नमक वाला क्षेत्र जलमग्न हो गया। जिले के करीब 10,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

राज्य सरकार ने 115 शरण स्थान बनाए हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच समुद्र में भी लहरें तेज हैं, जिस कारण हजारों मछुआरे समुद्र में नहीं जा पाए। मौसम विभाग ने राज्य के तटीय इलाकों में और ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है। चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, पुडुकोट्टई और नागपट्टनम जिलों में लगातार बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। शहर के कुछ स्थान जलमग्न हो गए हैं और यातायात भी प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chennai Rains: Heavy Showers Lash City After Brief Lull, Death Toll at 12
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tamil nadu, chennai rain, heavy rainfall, heavy rainfall in chennai, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chennai news, chennai news in hindi, real time chennai city news, real time news, chennai news khas khabar, chennai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved