छापेमारी के बाद कार्ति सीबीआई के अधिकारियों के साथ एक वाहन से जाते दिखे। सीबीआई उन्हें नुंगमबक्कम स्थित कार्यालय ले गई।
ये भी पढ़ें - 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम
सात
घंटे तक चली छापेमारी के अंत में कार्ति ने संवाददाताओं से कहा, उन्हें
मेरे निवास पर कुछ भी नहीं मिला, न ही मेरे खिलाफ कुछ मिला। यह राजनीतिक
रूप से प्रेरित कृत्य है।
कार्ति ने कहा, यह मेरे पिता की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश है।अपने घर से निकलते वक्त उन्होंने कहा, "मैं बाद में एक विस्तृत बयान जारी करूंगा। उनके कार्यालय से सीबीआई ने कथित तौर पर कुछ दस्तावेज जब्त किए।(IANS)
छठ पूजा को जिनकी आवाज ने लोकल से ग्लोबल बनाया, उस स्वर कोकिला ने नहाय-खाय के दिन ली अंतिम सांस
पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी, नीतीश, लालू व राबड़ी देवी ने सहित अनेक नेताओं ने शारदा सिन्हा के निधन पर जताया शोक
जेपीसी की बैठक में दाऊदी बोहरा समुदाय ने की खुद को वक्फ बोर्ड के दायरे से बाहर रखने की मांग
Daily Horoscope