• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कावेरी विवाद: संकट में CSK-KKR का IPL मुकाबला, स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी

Cauvery Dispute : doubt on CSK vs KKR match, tight security in chennai - Chennai News in Hindi

चेन्नई। दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के आज शाम को होने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे है। चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम आठ बजे एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला होना है, लेकिन अब इस मुकाबले पर सस्पेंस बना हुआ है। कावेरी जल विवाद के बीच तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं ने आईपीएल मैच कराने के विरोध में स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। टी वेलुमुरूगन की अगुवाई वाली टीवीके के कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत हटा दिया। इस दौरान टीवीके कार्यकर्ताओं ने यहां आईपीएल मैच नहीं कराने के नारे लगाए।

आईपीएल मैच का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में गुब्बारे लिए हुए हैं। इन पर लिखा है, हम आईपीएल नहीं चाहते, हम कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड चाहते हैं। प्रदर्शन को देखते हुए जिस होटल में टीम ठहरी हुई है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही स्टेडियम के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। मैच की सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी जल विवाद के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैचों के खिलाफ मिल रही धमकियों को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चेन्नई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने कावेरी नदी के जल के बंटवारे में तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था। इसके अलावा कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का अभी गठन नहीं हुआ।

इन बातों को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन जारी है। कुछ तत्वों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) का गठन नहीं करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हेतु आईपीएल के मैचों के आयोजन के खिलाफ आंदोलन करने की धमकी दी है। इससे पहले भारतीराजा ने कहा है कि वह इस मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। कुछ राजनीतिक पार्टियों ने भी इस मैच का आयोजन रद्द करने की बात कही है। इससे पहले, द्रविड़ मुन्नेत्र कडग़म (डीएमके) के नेता एम.के. स्टालिन ने कहा था कि वह आईपीएल मैचों के आयोजन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आयोजकों को लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उसके हिसाब से कदम उठाना चाहिए।

विदुतलाई चिरुथइगल काची (वीसीके) प्रमुख थोल थिरुमावासन ने तमिलनाडु में आईपीएल मैच पर पाबंदी लगाने की मांगी की है। दर्शकों को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न करने की बात कही गई है और बाहर से किसी भी प्रकार खाने-पाने का सामान स्टेडियम में वर्जित होगा। इसके अलावा, तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दर्शकों को मोबाइल फोन, रीमोट कंट्रोल वाली गाड़ी की चाबियां या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों को लाने से इनकार कर दिया है। दर्शक मैच के दौरान स्टेडियमों में किसी प्रकार का बैग, पेज, रेडियो, डिजिटल डायरी, लैपटॉप, कम्प्यूटर, टैप-रिकॉडर और दूरबीन भी नहीं ले जा पाएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cauvery Dispute : doubt on CSK vs KKR match, tight security in chennai
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cauvery dispute, indian premier league, ipl 11, ipl 2018, chennai super kings, kolkata knight riders, cauvery protests, cauvery row, chennai, tamizhaga vazhvurimai katchi, tvk workers protest, ma chidambaram stadium, csk vs kkr, ipl match, ipl, cauvery management board, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chennai news, chennai news in hindi, real time chennai city news, real time news, chennai news khas khabar, chennai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved