• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा के आने से कुछ भ्रम पैदा हुआ है, जिसे इंडी गठबंधन सुलझाएगा : टीकेएस एलंगोवन

BJPs entry has created some confusion, which will be resolved by the Indi alliance: TKS Elangovan - Chennai News in Hindi

चेन्नई । डीएमके के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने गुरुवार को दावा किया कि इंडी गठबंधन भाजपा को हराने में कामयाब होगा। उनके मुताबिक भाजपा ने एक भ्रम की स्थिति पैदा की है जिसे मिलजुलकर सुलझा लिया जाएगा।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान एलंगोवन ने कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के बीच संघर्ष होता था, लेकिन अब भाजपा के आने से कुछ भ्रम पैदा हुआ है, जिसे सुलझाया जाएगा। उनका मुख्य उद्देश्य भाजपा को हराना है, क्योंकि भाजपा भारतीय संविधान और नागरिकों के अधिकारों के लिए खतरा है।"

एलंगोवन ने मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी मुद्दे (कथित तौर पर नॉनवेज खाने को लेकर विवाद) पर कहा कि यह मामला कई सालों से चल रहा है और यहां के लोग बेहद मिलनसार हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस तमिलनाडु में धार्मिक संकट पैदा करना चाहते हैं। एलंगोवन ने भाजपा के इस प्रयास को असफल बताते हुए कहा कि 90 फीसदी हिंदू पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जातियों से हैं। उनकी शिक्षा और रोजगार के अवसर द्रविड़ काल के कारण थे, न कि भाजपा की वजह से।

कृष्णागिरि में 8वीं कक्षा के बच्चों के यौन उत्पीड़न पर टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि यह सरकार का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह समाज में व्याप्त एक समस्या है। उन्होंने इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने और काउंसलिंग की जरूरत जताई।

साथ ही उन्होंने इसे राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बनाने की कोशिशों की निंदा की।

एलंगोवन ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह तमिलनाडु में झूठी कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कर्नाटक में गौरी लंकेश हत्या मामले और मणिपुर हिंसा का उदाहरण दिया, जहां भाजपा की भूमिका पर सवाल उठाया। बोले, "भाजपा दक्षिण भारत के हिंदू धर्म को समझने में असमर्थ है, क्योंकि यह उत्तर भारत के हिंदू धर्म से अलग है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJPs entry has created some confusion, which will be resolved by the Indi alliance: TKS Elangovan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tks elangovan, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chennai news, chennai news in hindi, real time chennai city news, real time news, chennai news khas khabar, chennai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved