चेन्नई । पुडुचेरी में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार की शराब फैक्ट्री योजना के खिलाफ भाजपा के विधायकों ने आवाज बुलंद की है। विधायकों ने इस योजना को रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा की सीढ़ियों पर धरना दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज सुबह 9:30 बजे 15वीं पुडुचेरी विधानसभा का पांचवां सत्र शुरू हुआ। भाजपा के जॉन कुमार, कल्याणसुंदरम, रिचर्ड और भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक शिवशंकरन, अंगला और कोलापल्ली अशोक शामिल थे।
इन विधायकों ने अचानक विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि सरकार पुडुचेरी की जनता के खिलाफ शराब फैक्ट्री की परियोजना ला रही है, जो पूरी तरह से रद्द की जानी चाहिए।
धरने में शामिल विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर नारेबाजी भी की। मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक कल्याणसुंदरम और जॉन कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस मुद्दे पर याचिका सौंपी है, लेकिन सरकार इस योजना को लागू करने पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यह कदम पुडुचेरी के लोगों के लिए नुकसानदेह होगा और इसे तत्काल रोकना चाहिए।
विधायकों ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मांगें भी उठाईं। उन्होंने चक्रवात बेंजाल से प्रभावित लोगों को अतिरिक्त राहत देने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने विधानसभा सत्र को बिना बुलाए कम से कम 10 दिनों तक चलाने की अपील की और कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बने नए बस स्टैंड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा जाए।
धरने के बाद छह भाजपा विधायक विधानसभा की बैठक में भाग लेने के लिए सदन के अंदर गए। वहां भी उन्होंने नारेबाजी करते हुए सत्र में भाग लिया। इस घटनाक्रम ने विधानसभा में हलचल मचा दी और विपक्षी दलों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
पिछले कुछ महीनों से छह भाजपा विधायक इस मुद्दे पर सक्रिय रूप से विरोध कर रहे हैं।
--आईएएनएस
भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से सुगंध....सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विवादित बयान
ट्रंप ने की मतदाता पहचान को लेकर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका अब भी स्व-सत्यापन पर निर्भर
शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी
Daily Horoscope