मदुरै। प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन आज से तमिलनाडु की राजनीति में औपचारिक एंट्री करने जा रहे है। कमल हासन आज मदुरै में नई राजनीति पार्टी का ऐलान वाले है। वो अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत रामनाथपुरम जिले में अपने जन्म स्थान कामुथी से करेंगे। नई पार्टी के ऐलान से पहले कमल हासन ने बुधवार को कहा कि महात्मा गांधी और एपीजे अब्दुल कलाम मेरे आदर्श है। गांधी और कलाम का काम लोगों की सेवा करना था, ठीक वैसे ही मैं भी लोगों की सेवा करूंगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति कलाम के घर जाने का कदम राजनीति से प्रेरित नहीं है। मैं महात्मा गांधी और एपीजे अब्दुल कलाम को आदर्श मानता हूं। हालांकि मेरी राजनीति अलग तरह की जरूर होगी। उन्होंने कहा, राजनीति में कोई भी आ सकता है। मेरा मकसद केवल लोगों की सेवा करना है। यह अलग प्रोफेशन है, लेकिन काम वही है। इससे पहले कमल हासन सुबह पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर गए और उनके परिवारों वालों से मुलाकात की।
डॉक्टर कलाम के घर पर मीडिया से बातचीत में कहा, महानता साधारण से साधारण घरों से आ सकती है और यह उनमें से एक है। मैं प्रभावित हूं। ओताकडाई में कमल हासन की नई पार्टी और झंडे के ऐलान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्यकर्ताओं ने वहां पर एक बड़ा सा स्टेज बनाया है। इसके अलावा कमल हासन के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
आखिर क्यों कुवैत का विमान विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर 17 यात्रियों को छोड़कर उड़ा..यहां पढ़े
Daily Horoscope