चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने आज एक प्रस्ताव पास करके शशिकला को पार्टी के महासचिव पद से हटा दिया है। ज्ञातव्य है कि शशिकला दिवंगत जयललिता की सहयोगी रही है और उन्हें जयललिता की सबसे करीबी माना जाता था। फिलहाल शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में बेंगलुरु की जेल में बंद है। अब अन्नाद्रमुक पार्टी में अम्मा युग की वापसी हो गई है। अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री आरबी उदयकुमार ने कहा कि जयललिता द्वारा नियुक्त किये गये सभी पदाधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अनंतकाल तक अम्मा महासचिव बनी रहेंगी। अब इसके बाद अन्नाद्रमुक फिर से एकजुट होगा और अपना चुनाव चिह्न फिर से पाने का प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हांलांकि अभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की आधिकारिक पुष्टि होना शेष है। पार्टी के शीर्ष नेतृतव का फैसला आज ही लिया जाएगा। इसके लिए चेन्नई के वानगरम में आज ऑल इंडिया की आम सभा हो रही है। हांलांकि पार्टी विधायक पी पेटिवल ने इस बैठक पर रोक लगाने संबंधी याचिका मद्रास हाईकोर्ट में लगाई थी। कल मद्रास हाईकोर्ट ने विधायक पी पेटिवल की याचिका खारिज कर दी थी।
पिछले दिनों हुआ पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम गुट का विलय:
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope