चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने व्यापारी जे. शेखर रेड्डी और उनके सहयोगियों से जुड़े पुराने नोटों के बदले नए नोट के घोटाले में 30 किलो सोने की छड़ें जब्त कर ली हैं। इनका मूल्य 8,56,99,350 रुपये है। यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की गई। यह कार्रवाई रेड्डी व उनके सहयोगियों पर पांच मई को नए नोटों में 34 करोड़ रुपये अस्थायी रूप से जब्त करने के बाद की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां जारी एक बयान में ईडी ने कहा कि पुराने 500 व 1000 रुपये के नोटों की बंदी के बाद आयकर विभाग ने एसआरएस माइनिंग के प्रबंधक भागीदार रेड्डी के कई ठिकानों की तलाशी ली। इसमें करीब 97 करोड़ रुपये जब्त किए गए। इसमें नए नोटों में 34 करोड़ रुपये की राशि और 177 किलो सोने की छड़े हैं।
ईडी ने कहा कि इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रेड्डी व उनके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी के जरिए पुराने नोटबंदी के नोटों को नए नोटों में बदलने को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की।ईडी के अनुसार, रेड्डी की पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जांच चल रही है।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope