चेन्नई। तमिलनाडु के मदुरै जिले में सांड को काबू करने के पारंपरिक खेल ‘जल्लीकट्टू’ को देखने आए एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। डंडीगुल जिले के रहने वाले 19 साल के कालीमुथू सांड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी वजह से उनक मौत हो गई। यह इस सीजन में जल्लीकट्टू के आयोजन में पहली मौत है। वह पशु मालिकों द्वारा बनाए गए सांड़ संग्रह केंद्र के नजदीक खड़ा था, जहां उस पर सांड ने हमला कर दिया। यहां से 500 किलोमीटर दूर मदुरै के पलामेदु में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 25 अन्य घायल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जल्लीकट्टू तमिलनाडु में पोंगल महोत्सव का हिस्सा है। पलामेदु में सुबह शुरू हुए इस समारोह में करीब 455 सांड़ों ने भाग लिया। खेल के नियमों के तहत यदि एक निश्चित समय तक कोई शख्स जानवर के कूबड़ पर लटका रहता है तो उस बुल टैमर को पुरस्कार दिया जाता है।
मदुरै के अलंगनल्लूर में मंगलवार को आयोजित होने वाले जल्लीकट्टू में मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी के शामिल होने की संभावना है, जहां वह विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope