• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

त्रिची: एक निजी स्कूल के कर्मचारी पर चौथी कक्षा की छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Trichy: Police arrest a private school employee for sexually harassing a fourth grade student - Chennai News in Hindi

त्रिची । तमिलनाडु के त्रिची स्थित एक गांव में स्कूल की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इसका आरोप स्कूल के ही कर्मचारी पर लगा है, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पूरा मामला तमिलनाडु के त्रिची के एक गांव का है। यहां पर एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। स्कूल के 54 वर्षीय कर्मचारी वसंतकुमार पर ही इसका आरोप लगा है।

आरोप है कि गुरुवार दोपहर भोजन के दौरान स्कूल के संवाददाता ने कथित तौर पर छात्रा का यौन शोषण किया था। बच्ची ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी जिसके बाद वो पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

पीड़िता के माता-पिता ने कथित आरोपी वसंत कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी होने के बाद से ही पीड़ित छात्रा के रिश्तेदार और स्थानीय लोग गुस्से में हैं। आक्रोशित सदस्यों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रशासन और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग है।

प्रदर्शन कर आक्रोशित लोगों ने स्कूल कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। गुस्साई भीड़ ने एक कार का शीशा तोड़ दिया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करके उनको समझाने की कोशिश की। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया गया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी वसंतकुमार, स्कूल के प्रशासक मराची, सेझियन और सुथा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल विजयलक्ष्मी की तलाश की जा रही है, जो फिलहाल फरार है।

बता दें कि स्कूल की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की खबर से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम से आज सुबह तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने त्रिची-डिंडीगुल राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया, जिससे यातायात बाधित रहा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trichy: Police arrest a private school employee for sexually harassing a fourth grade student
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: student, private school, trichy, crime news in hindi, crime news, chennai news, chennai news in hindi, real time chennai city news, real time news, chennai news khas khabar, chennai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved