त्रिची । तमिलनाडु के त्रिची स्थित एक गांव में स्कूल की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इसका आरोप स्कूल के ही कर्मचारी पर लगा है, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूरा मामला तमिलनाडु के त्रिची के एक गांव का है। यहां पर एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। स्कूल के 54 वर्षीय कर्मचारी वसंतकुमार पर ही इसका आरोप लगा है।
आरोप है कि गुरुवार दोपहर भोजन के दौरान स्कूल के संवाददाता ने कथित तौर पर छात्रा का यौन शोषण किया था। बच्ची ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी जिसके बाद वो पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
पीड़िता के माता-पिता ने कथित आरोपी वसंत कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी होने के बाद से ही पीड़ित छात्रा के रिश्तेदार और स्थानीय लोग गुस्से में हैं। आक्रोशित सदस्यों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रशासन और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग है।
प्रदर्शन कर आक्रोशित लोगों ने स्कूल कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। गुस्साई भीड़ ने एक कार का शीशा तोड़ दिया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करके उनको समझाने की कोशिश की। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी वसंतकुमार, स्कूल के प्रशासक मराची, सेझियन और सुथा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल विजयलक्ष्मी की तलाश की जा रही है, जो फिलहाल फरार है।
बता दें कि स्कूल की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की खबर से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम से आज सुबह तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने त्रिची-डिंडीगुल राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया, जिससे यातायात बाधित रहा।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट का जज और साइबर पुलिस बनकर बुजुर्ग से 10 लाख की ठगी
यूके का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, इमिग्रेशन कंपनी पर मामला दर्ज
भरतपुर : दो नाबालिग समेत 5 आरोपी पकड़े, 3 देशी कट्टे व 26 जिन्दा कारतूस जब्त
Daily Horoscope