• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तपश्री डांस अकादमी ने सिक्किम में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tapashree Dance Academy creates world record in Sikkim - Gangtok News in Hindi

गंगटोक, । तपश्री डांस अकादमी ने सिक्किम के 50वें राज्य दिवस के उपलक्ष्य में पालजोर स्टेडियम में 1,100 नर्तकों के साथ चुटकी नृत्य प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस कार्यक्रम में 18 सरकारी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया, जिसे आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के सांस्कृतिक गौरव को प्रदर्शित करने के लिए अकादमी की सराहना की। अकादमी की मालिक कोमल गुरुंग ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, "इस रिहर्सल में हमें एक महीने का समय लगा। यह टीम और मेरे सपने की वजह से संभव और सफल हो सका।”

इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की निर्णायक अमरप्रीत कौर ने कोरियोग्राफी और समन्वय की प्रशंसा करते हुए इसे एक उत्कृष्ट सांस्कृतिक उपलब्धि बताया।

बता दें, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए राज्य के निवासियों को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा, “सिक्किम राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ पर मैं सिक्किमवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने बताया, “16 मई, 1975 हमारे इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ था। यह वह दिन था जब सिक्किम औपचारिक रूप से भारतीय संघ में शामिल हुआ और एक ऐसे भविष्य को लेकर आगे बढ़ा जो वादे, एकता और लोकतांत्रिक आकांक्षाओं से भरा था। इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर हम सुनौलो सिक्किम, समृद्ध सिक्किम, और समर्थ सिक्किम - एक स्वर्णिम, समृद्ध और सक्षम सिक्किम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। यह नजरिया हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के मिशन के अनुरूप है।"

उन्होंने कहा, "हम एक साथ मिलकर एक ऐसा सिक्किम बनाने का काम करते हैं जो दूरदर्शी, समावेशी, पर्यावरण के प्रति जागरूक और अपनी पहचान और मूल्यों में गहराई से निहित हो। सिक्किम की ताकत यहां के लोगों में निहित है। हम भारत सरकार की भागीदारी को बहुत महत्व देते हैं, जिसका समर्थन हमारी यात्रा के हर कदम में सहायक रहा है। राज्य की स्वर्ण जयंती पर मैं हर सिक्किमवासी - युवा और वृद्ध, हर गांव और कस्बे से - का आह्वान करता हूं कि वे हमारे सपनों का सिक्किम बनाने के लिए नई ऊर्जा और समर्पण के साथ एकजुट हों।”

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tapashree Dance Academy creates world record in Sikkim
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tapashree dance academy, sikkim news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gangtok news, gangtok news in hindi, real time gangtok city news, real time news, gangtok news khas khabar, gangtok news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved