• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिक्किम को सौगात मिलने पर लोगों ने जताई खुशी, कहा- उम्मीद है कि पीएम मोदी जल्द आएंगे

People expressed happiness on getting the gift to Sikkim, said- hope PM Modi will come soon - Gangtok News in Hindi

गंगटोक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिक्किम में वर्चुअली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। हालांकि, वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिक्किम रवाना हो गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री गंगटोक नहीं पहुंच पाए। इसके बावजूद इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्होंने सिक्किम को मिली सौगात पर खुशी जाहिर की।
प्रधानमंत्री मोदी के ‘सिक्किम एट 50’ कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लेने पर पूर्व विधायक नर बहादुर खातीवाड़ा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी यहां व्यक्तिगत रूप से नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने सिक्किम के लोगों के लिए अपने भाषण में जो कुछ भी कहा, वह दिल से निकला। हम बहुत खुश हैं। मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी सिक्किम की जनता की मांगों पर भी ध्यान देंगे। मैं पिछले 14 सालों से भाजपा में हूं और अभी भी पार्टी के लिए काम कर रहा हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सिक्किम एट 50’ कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लेने पर एक छात्र ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैं यहां हमारे प्रधानमंत्री को देखने आया था, लेकिन दुर्भाग्य से वह यहां मौजूद नहीं थे। हालांकि, वह यहां मौजूद लोगों से वर्चुअली जुड़े, जिससे हमें बहुत खुशी हुई। हम सिक्किम में उनके द्वारा बनाए जाने वाले नए पर्यटन बुनियादी ढांचे के बारे में सुनकर उत्साहित हैं। पर्यटन सिक्किम का मुख्य उद्योग है और यह हितधारकों के साथ-साथ राज्य भर के अन्य श्रमिकों को रोजगार और व्यवसाय के अवसर प्रदान करता है।"
वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "मैं आयोजकों को इस तरह के शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। दुख की बात है कि प्रधानमंत्री मौसम की वजह से हमारे बीच नहीं आ पाए। उनके भाषण का जो हिस्सा मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया, उसमें उन्होंने सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं पर विचार रखे। अच्छा लगा कि उन्होंने सांस्कृतिक पर्यटन के बारे में भी बात की।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था और संगीत अर्थव्यवस्था के बारे में बात की। मुझे वह हिस्सा बहुत पसंद आया, और मैं वास्तव में चाहता हूं कि भारत सरकार भी इस दिशा में काम करे। मुझे अच्छा लगा जब उन्होंने हमारे क्षेत्र में, हमारे राज्य में खेल सुविधाओं के सुधार पर बात की और आश्वासन दिया कि वे निश्चित रूप से आने वाले महीनों में हमसे मिलने आएंगे।"
बता दें कि प्रधानमंत्री को 50वें राज्य दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सुबह करीब 9:45 बजे लिबिंग हेलीपैड पर उतरना था। हालांकि, सुबह-सुबह गंगटोक में खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और बाद में उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People expressed happiness on getting the gift to Sikkim, said- hope PM Modi will come soon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, sikkim, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gangtok news, gangtok news in hindi, real time gangtok city news, real time news, gangtok news khas khabar, gangtok news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved