उदयपुर। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। शुक्रवार को उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल में पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे मावली और वल्लभनगर के युवा साउथ इंडियन लुक में नजर आए। इन सभी ने अल्लू अर्जुन के किरदार की तरह सफेद लूंगी और शर्ट पहन रखी थी, जिससे वे एक जैसे दिख रहे थे।
फिल्म देखने पहुंचे इन युवाओं का उत्साह देखकर हर कोई हैरान रह गया। वे फिल्म के अभिनेता की तरह दाढ़ी पर हाथ घुमाने जैसे एक्शन भी करते नजर आए। ग्रुप में शामिल तरुण जाट ने बताया कि वे हमेशा हिट फिल्मों के अभिनेता के गेटअप में मूवी देखने जाते हैं, और इस बार भी यह इच्छा पूरी हुई। उन्होंने बताया कि पिछले साल गदर-2 देखने के लिए वे 1985 मॉडल की गाड़ी लेकर पहुंचे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नवनीत सिंह गुर्जर ने बताया कि वे ड्रेस कोड में ही आए हैं और 2025 में भी ऐसी ही एक मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं। इन युवाओं का यह अनोखा तरीका फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित किया, आत्मनिर्भर भारत को बताया मील का पत्थर
सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का किया उद्घाटन
नामांकन के लिए परिवार समेत घर से निकले केजरीवाल, पहले पहुंचे मंदिर
Daily Horoscope