उदयपुर। पीछोला झील के समीप दूधतलाई में मंगलवार को नहाते वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान खांजीपीर निवासी 28 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार युवक दूधतलाई में नहाते समय अचानक युवक गहरे पानी में चला गया था, जबकि उसे तैरना नहीं आता था। कोई उसे बचाने जाताए उससे पहले उसने डूबने के बाद पानी में ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नागरिक सुरक्षा विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जिसने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इसमें नगर निगम के छोटू भाई हेला की अहम भूमिका रही। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले के बाद प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूधतलाई और झीलों में नहाए जाने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत,55 घायल
लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया हर फैसला : मोदी
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ED का छापा
Daily Horoscope