• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मैग्निफाइड हीलिंग के जरिए बनेगा विश्वरिकार्ड

World record will be made through magnified healing - Udaipur News in Hindi

- वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया की टीम उदयपुर पहुंची, 2000 बच्चों पर होगा मेग्निफाइड हीलिंग का उपयोग


उदयपुर । शहर के सीपीएस स्कूल में शुक्रवार को 2000 बच्चों पर मैग्निफाइड हीलिंग का उपयोग एक साथ होगा। जो एक विश्व रिकार्ड बनेगा।

शहर की दृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से एनआईसीसी, इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर और सीपीएस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दृष्टि (खुशी) छाबड़ा यह रिकार्ड बनाने जा रही हैं। डॉ. दृष्टि ने मैग्नीफाइड हीलिंग को लेकर बताया कि यह एक शक्तिशाली उपचार तकनीक है, जो शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्तरों पर काम करती है। करुणा की देवी लेडी मास्टर क्वानयिन उपचार प्रक्रिया में सहायता के लिए मैग्नीफाइड हीलिंग को बढ़ावा देती हैं। क्वान यिन चीन के मर्सी-देवी मंदिर में मुख्य देवी के रूप में विराजमान हैं। वह कार्मिस बोर्ड की सदस्य हैं और इस बोर्ड में सिक्स्थ रे का प्रतिनिधित्व करती हैं।

डॉ. दृष्टि बताती हैं कि मैग्नीफाइड हीलिंग पांच पंखुड़ियों वाले कमल के फूल के प्रतीकवाद से जुड़ी होती हैं, जो बुद्ध की शिक्षाओं से प्रेरित पवित्रता, ज्ञान और आध्यात्मिक जागृति का प्रतिनिधित्व करती हैं। दीक्षा संस्कार आवर्धित हीलिंग का एक हिस्सा है, जो उपचारात्मक ऊर्जा के संचरण की अनुमति देता है। जिसमें पुष्प अर्क से सहस्रार, हृदय और हाथों का दीक्षा समारोह होता है। उन्होंने बताया कि आवर्धित हीलिंग में प्रकाश एक आवश्यक तत्व है, जो दिव्य उपचार ऊर्जा और आध्यात्मिक रोशनी का प्रतीक है। मैग्निफाइड हीलिंग नकारात्मक ऊर्जा और कर्म पैटर्न को मुक्त करने और बदलने में मदद करती है। मैग्नीफाइड हीलिंग शरीर में ऊर्जा केंद्रों को संतुलित और संरेखित करने का काम करती है, जिससे समग्र कल्याण को बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने बताया कि मैग्नीफाइड हीलिंग पीनियल ग्रंथि, पिट्यूटरी ग्रंथि, थैलेमस और थाइमस जैसी ग्रंथियों को जागृत और सक्रिय करती है। यह हार्माेनल संतुलन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। आवर्धित हीलिंग ब्रह्मांडीय ऊर्जा में प्रवेश करती है, सार्वभौमिक जीवन शक्ति से जुड़ती है, जिससे गहन उपचार और परिवर्तन की अनुमति मिलती है।

स्कैल्प माइक्रो पिग्मेंटेशन में बना विश्व रिकार्ड

एनआईसीसी की डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि 14 दिसंबर को एनआईसीसी में डॉ. दृष्टि छाबड़ा द्वारा 100 आदिवासी लड़कियों के साथ कोरिया की तकनीक से प्रेरित होकर स्कैल्प माइक्रो पिग्मेंटेशन में भारत में विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World record will be made through magnified healing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: world record, will be made, through magnified healing, udaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved