उदयपुर। बॉलीवुड के एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर ने उदयपुर के लोगों का दिल जीत
लिया। वे यहां वर्ल्डम्यूजिक फेस्टिवल के अंतिम दिन परफोर्मेंस देने आए थे। उनकी आवाज
के साथ लाइव बैंड म्यूजिक की धुन पर लोग भी थिरकते हुए नजर आए। उन्होंने रॉक ऑन फिल्म के
सिंदबार सेलर,
तरकीबे-दिल, धड़के धड़के शोला जैसे गीतों की प्रस्तुति
दी। इस परफोर्मेंस
के दौरान लोग झूम उठे।
इस मौके
पर पर्यटन विभाग की
प्रिंसिपल सेक्रेटरी गायत्री राठौड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं।
अर्थव्यवस्था में
सहयोग के लिए महत्वपूर्ण साबित होते हैं। कार्यक्रम में हिंदुस्तान जिंक के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने भी अपनी बात कही।
इससे पूर्व सारंगी की धुनों से राजस्थानी कलाकारों ने की। पुणे के कलाकार वेदांग ने लोगों को खूब आनंदित
किया। पुर्तगाल के फ्क्र्यूशन ऑर्केस्ट्रा टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। गिटार वादक
विश्वनाथ ने अनूठी शैली में अपने गीतों को पेश किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
दानिश अली-बिधूड़ी टिप्पणी मामले में नाम घसीटे जाने पर हर्ष वर्धन ने दी सफाई
Daily Horoscope