- 40 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया था गिरफ्तार
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम द्वारा 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए जल संसाधन विभाग के दोनों अधिकारियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों अधिकारियों का मेडिकल कराने के बाद एसीबी की टीम ने उन्हें संबंधित मामलों की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था।
गौरतलब है कि एसीबी की उदयपुर इकाई ने रिश्वत मांगने की मिली शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता गणपत शर्मा एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र सिंह राजपूत को 40 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह राशि उदयपुर इन्टे. इकाई फर्म को मिले टेण्डर का कार्यादेश जारी करने की एवज में मांगी गई थी। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
रिश्वत मांगने वाले की दे सकते हैं सूचना
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार आमजन की सहायता के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो का हैल्पलाइन नम्बर 1064 एवं Whatsapp नं. 94135-02834 चौबीसों घंटे कार्य करता है जिस पर रिश्वत मांगने वाले व्यक्ति की शिकायत कर सकते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, एग्जिट पोल को लेकर मीडिया के लिए स्व-नियमन का समय आ गया है
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 209 और निफ्टी 57 अंक फिसला
कश्मीर में वास्तविक लोकतंत्र देखकर इस्लामाबाद निराश : भारत
Daily Horoscope