- घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने बकरा चोरी करने वाले एक युवक को पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होते हुए पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया। चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कुराबड़ थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रामज निवासी भगवत सिंह पुत्र लाल सिंह गांव के बाहर सड़क किनारे पहाड़ी पर बकरियां चरा रहा था। उसी दौरान वहां बाइक एक युवक आया। उसने एक बकरा उठाया और वह उसे ले जाने लगा उसी दौरान भगवतसिंह की निगाह उस पर पड़ गई। उसके शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बकरा चुराकर ले जा रहे युवक को घेर लिया और उसे पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस घटनाक्रम का वीडियो भी किसी ग्रामीण ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो कुराबड़ थाना पुलिस तक पहुंच गया तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों से छुड़ा थाने ले गई। पता चला कि युवक कुराबड़ निवासी 21 वर्षीय नरेश पुत्र किशनलाल मेघवाल था, जिसने कबूल किया कि वह बकरा चुरा रहा था। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे अदालत में पेश किया था।
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
पति के भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर हेरिटेज निगम के मेयर व पार्षद पद से निलंबित मुनेश गुर्जर
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope