• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

Various programs held on International Disabled Day - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को जिले में विविध आयोजन हुए।


स्वयंसेवी संस्था सोसायटी फॉर एजुकेशन ऑफ दी डिफरेंटली एबल्ड के संयुक्त तत्वावधान में सुबह फतहसागर पर मुक्त बधिर बालक-बालिकाओं द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया। उसके बाद अभिलाषा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें एडीजे कुलदीप शर्मा, सेडा संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणु सिंह, विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर, जिला समाज अधिकारी सूरज परमार बतौर अतिथि उपस्थित रहे। बालक-बालिकाओं ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुतियों के द्वारा कार्यक्रम में समा बांध दिया। संयुक्त निदेशक भटनागर ने अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए विभाग की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। रेणु सिंह ने संस्था की गतिविधियों एवं भावी कार्ययोजना की जानकारी दी। मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा ने विशेष योग्यजन के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी और बालकों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशेष योग्यजन के लिए अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को जिला कलक्टर की तरफ से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण से संतोष मेनारिया सहित संस्थान के अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर में एडीजे कुलदीप शर्मा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश अग्रवाल द्वारा संस्मरणों के माध्यम से दिव्यांगजन की सेवा को बड़ी सेवा बताया। वंदना अग्रवाल ने संस्था के प्रकल्पों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संस्थान सामाजिक सेवा के लिये सदैव तत्पर है। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर द्वारा विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में ट्राईसाईकिल एवं व्हीलचेयर वितरीत की गयी। धन्यवाद संजय द्वारा ज्ञापित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Various programs held on International Disabled Day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, social justice and empowerment department, international disabled day, adj kuldeep sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved