- केन्द्र सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए लोगों को उलझाने में लगी
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर । स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के चेयरमैन (राज्यमंत्री) मुमताज मसीह था कहना है यूनिफॉर्म सिविल कोड केवल ध्यान भटकाने का सिर्फ शिगूफा है। केन्द्र सरकार इसके माध्यम से अपनी कमियां छिपाने के लिए लोगों को उलझाने में लगी है । वह सोमवार को उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए एनआरसी की तरह यूनिफॉॅर्म सिविल कोड को सामने लाए है ताकि देश की जनता इसमें उलझकर रह जाए। मसीह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही लेकिन आज तक युवा इंतजार ही कर रहा है। वे बोले कि आर्मी में कई पद खाली पड़े है लेकिन सरकार भर नहीं रही है।
उन्होंने कहा कि अपने ही बातों को दबाने के लिए ये इस तरह की चीजे लाते है ताकि जनता दूसरी बाते भूल जाए। ये सरकार आज तक यूनिफॉॅर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सामने लेकर नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के जरिए एनजीओ व अन्य संगठनों को एक छतरी के नीचे लेकर आए है। इनके जरिए ही राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 7 जिलों में विकास केंद्र द्वारा दो दिवसीय संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है और अब डूंगरपुर व बांसवाड़ा में इसी सप्ताह में यह आयोजन होने जा रहा है। इसके बाद अब प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी होगा।
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope