• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला, आरोपी युवक की तलाश जारी

Udaipur: Traffic policeman attacked with stick, search for accused youth continues - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। शहर के पारस चौराहे पर मंगलवार को एक घटना ने पुलिस प्रशासन को हिला दिया। एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस के होमगार्ड के साथ गुस्से में आकर डंडे से हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब होमगार्ड ने आरोपी युवक को अपनी वैन के कागजात दिखाने को कहा था। हालांकि, कागजात दिखाने की बात पर युवक इतना भड़क गया कि उसने न केवल पुलिसकर्मी से बहस की, बल्कि वैन से डंडा निकालकर पुलिसकर्मी पर बेरहमी से हमला कर दिया।


इस हमले के दौरान होमगार्ड को मुंह और हाथ में गंभीर चोटें आईं। पुलिसकर्मी की सुरक्षा के लिए आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी युवक की हिंसा पर कोई असर नहीं पड़ा। युवक लगातार होमगार्ड पर डंडे बरसाता रहा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी युवक होमगार्ड को बेरहमी से मारते हुए दिखाई दे रहा है।

आरोपी युवक की पहचान कुमेल उर्फ सैयद जोएब के रूप में हुई है, जो कि किशनपोल क्षेत्र का निवासी है। सूरजपोल थाने में होमगार्ड मानसिंह की शिकायत पर मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

ट्रैफिक पुलिस डिप्टी अशोक आंजना ने इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी युवक पारस चौराहे से अपनी वैन लेकर गुजर रहा था। उस वक्त ट्रेफिक पुलिस के होमगार्ड मानसिंह ने उसे रोका और वाहन के जरूरी कागजात दिखाने को कहा। कागजात मांगने पर युवक भड़क गया और तुरंत ही बहस शुरू कर दी। इस बीच, युवक ने अपनी वैन में रखे डंडे को बाहर निकाला और होमगार्ड पर हमला करना शुरू कर दिया।

सूरजपोल थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी की पहचान में कोई कठिनाई नहीं हो रही है और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Udaipur: Traffic policeman attacked with stick, search for accused youth continues
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, traffic, policeman, attacked, stick, search, accused, youth, continues, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved