उदयपुर। उदयपुर में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में बाप-बेटी और चाचा की जान चली गई। यह घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र में उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर हुई, जहाँ तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों 15 फीट हवा में उछलते हुए डिवाइडर से टकरा गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे में मारे गए आसूराम (25), उनकी 3 साल की बेटी पिंटा और आसूराम का छोटा भाई वालूराम (24) झालों का गुड़ा गाँव के निवासी थे। हादसे के समय आसूराम अपने ससुराल से अपनी बेटी को लेकर लौट रहे थे, उनके साथ उनके छोटे भाई भी थे। जैसे ही वे नेशनल हाईवे पर घसियार मंदिर के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर ने बाइक को टक्कर मार दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गोगुंदा थाना एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि यह कार गुजरात नंबर की थी। पुलिस का कहना है कि वे जल्द से जल्द आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।
मृतकों के शव गोगुंदा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope