- आपसी रंजिश के चलते की थी फायरिग
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर । शहर के भूपालपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों एक हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी और उसके सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अदालत ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में विजय रावल तथा उसका भाई भारत रावल शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में बताया कि विजय रावल की भूपालपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र रावल से रंजिश चली आ रही थी।
हत्या के लिए अवैध रूप से खरीदे थे तीन पिस्टल
कुछ समय पहले भूपेन्द्र रावल ने विजय रावल के मित्रों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसने भूपेंद्र की हत्या की साजिश रचना शुरू कर दिया। इसके लिए उसने अपने दोस्त रवि साहू उर्फ रवि मित्तल को भी शामिल किया। भूपेंद्र की हत्या के लिए उसने तीन पिस्टल भी अवैध रूप से खरीदे थे। भूपेंद्र पर फायरिंग की साजिश में उसने अपनी मौसेरे भाई करणनाथ को भी शािमल किया था। साथ ही सगे भाई भारत रावल को भी समूची साजिश से अवगत कराया था। अवैध रूप से लाई पिस्टल उसने अपने भाई भारत के सूरजपोल स्थित ऑफिस में रखवाई थी।
गुजरात और मध्यप्रदेश भाग निकले थे आरोपी
9 फरवरी को मौका मिलते ही भूपेंद्र पर विजय रावल और उसके सहयोगियों ने उस समय फायरिंग की थी, जब वह बीएन कॉलेज के पास से निकल रहा था। फायरिंग के समय विजय रावल के साथ रवि मित्तल तथा करणनाथ साथ थे। पुलिस करणनाथ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि रवि मित्तल की तलाश जारी है। पुलिस हिरासत के दौरान विजय रावल ने बताया कि घटना के आरोपियों ने इंदौर, रतलाम, उज्जैन में समय बिताया।
भागने के प्रयास में टूटी टांग की हड्डी
पुलिस ने बताया कि विजय रावल को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अमरखजी महादेव मंदिर के यहां किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। पुलिस को देख वह पहाडी से कूद गया। जिससे उसके एक पैर की हड्डी फ्रेक्चर हो गईं। जबकि उसके भाई भारत रावल को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वह भी भागने के प्रयास में अपनी टांग तुड़ा बैठा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope