होटल एसोसिएशन उदयपुर और बीसीआई टूरिज़म की महत्वपूर्ण पहल, भारत की राष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर, । उदयपुर की धरोहर और पर्यटन को अंतर्राष्ट्रीय पहचान
दिलाने के लिए आज एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया। होटल एसोसिएशन उदयपुर
उपाध्यक्ष और बिजनेस सर्कल इंडिया (BCI) टूरिज़म चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन
राणावत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को महत्वपूर्ण पत्र सौंपे। ये पत्र सूखाड़िया
विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्राम गृह में सख़्त
प्रोटोकॉल के दौरान उनके व्यक्तिगत सहायकों को सौंपे गए।
होटल
एसोसिएशन उदयपुर ने राष्ट्रपति को पत्र संख्या HAU/2024-26/66
प्रस्तुत किया, जिसमें उदयपुर को यूनेस्को विश्व धरोहर शहर के रूप में
नामांकित करने का प्रबल निवेदन किया गया है। यह पत्र होटल एसोसिएशन द्वारा
किए गए व्यापक शोध का परिणाम है, जिसका उद्देश्य उदयपुर की समृद्ध धरोहर को
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर UNESCO द्वारा सम्मान दिलाना है। इस पहल से न केवल
उदयपुर का गौरव बढ़ेगा बल्कि पर्यटन क्षेत्र में भी एक क्रांतिकारी बदलाव
आएगा।
इसी दिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र
संख्या HAU/2024-26/67 सौंपा गया, जिसमें राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना
(RIPS) 2024 में धरोहर संरक्षण और पर्यटन विकास बॉन्ड को शामिल करने का
प्रस्ताव है। इस शोध-आधारित प्रस्ताव का उद्देश्य राजस्थान के उपेक्षित
धरोहर स्थलों का संरक्षण और पुनरुत्थान करना है। इसमें औद्योगिक घरानों और
विशेषज्ञों की संयुक्त भागीदारी से इन स्थलों के विकास और प्रबंधन को
बढ़ावा देने की योजना है, जिससे पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य की
आर्थिक वृद्धि को भी मजबूती मिलेगी।
होटल एसोसिएशन उदयपुर और बीसीआई
की यह अनूठी पहल राजस्थान और उदयपुर के पर्यटन और धरोहर संरक्षण के
क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकती है। बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी,
अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन, और एचएयू अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही के
नेतृत्व में, यह प्रयास एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope