उदयपुर। केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान की आधार शिला रखी। राठौड़ ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सदैव तत्पर है। उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य एवं आधुनिक खेल सुविधाओं के विकास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने खेल गांव का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर होने को मेवाड़ वासियों सहित संपूर्ण देशवासियों के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप केवल मेवाड़ ही नही अपितु पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी जयंती पर युवा प्रतिभाओं के लिए इस नवीन कार्य का शुभारंभ हम सभी के लिए गौरव का विषय है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राठौड़ एवं अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर मैदान की आधारशिला रखी एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहर के समीप खेल सुविधाओं के विस्तार एवं विकास के लिए इतना विस्तृत स्थान होना बड़ी बात बताया एवं यूआईटी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को इसके योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए प्राइवेट सेक्टर एवं अन्य संस्थाओं का सहयोग लेने की बात कही तथा सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope