• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

देश के विकास के लिए संस्कारित परिवार की आवश्यकता : किरण माहेश्वरी

जयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की संघटक इकाई गृह विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय ‘परिवार एवं समुदाय विज्ञानः स्थायी विकास लक्ष्यों हेतु एक उत्प्रेरक’ विषयक पर 32वें द्विवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद द्वारा किया जा रहा है।


मुख्य अतिथि माहेश्वरी ने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण एवं विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सरकार, निजी संस्थाओं, समाज एवं परिवार की अहम भूमिका होती है। हमें परिवारों की एकजुटता व सामंजस्य को बनाए रखने के नए तरीकों को पहचानने एवं अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए संस्कार पूर्ण परिवार के विकास की आवश्यकता है।

समारोह की विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि गृह विज्ञान एक ऐसा व्यापक क्षेत्र है, जिसमें पोषण, व्यवहार, जीवन स्तर को उच्च करना, लिंग भेद एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में गृह विज्ञान का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। भदेल ने कहा इस सम्मेलन से प्राप्त परिणामों को घरेलू स्तर तक पहुंचाया जाना चाहिए, जिससे परिवार और समाज को इस तरह के सम्मेलनों का फायदा मिल सके।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उमा शंकर शर्मा कहा कि हमारे देश में आजीविका सुधार के लिए निरन्तर कृषि विकास की अत्यन्त आवश्यकता है और इस दिशा में कृषि विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका होती है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता केन्द्रीय कृषक महिला संस्थान, भुवनेश्वर की निवर्तमान निदेशक प्रो. जतिन्दर किश्तवाड़िया ने टिकाउ विकास में सामुदायिक विज्ञान की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया एवं विकास के उद्देश्यों को प्राप्त करने के सुझाव भी दिए। इस अवसर पर गृह विज्ञान एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रो. अंजली कारोलिया ने अपने व्याख्यान में भारतीय गृह विज्ञान संघ के उद्देश्यों एवं संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-udaipur news : sacrament family Needed for the development of the country : Kiran Maheshwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur news, development of the country, maharana pratap agriculture and technology university udaipur, home science college udaipur, national conference in udaipur, higher education minister kiran maheshwari, indian agricultural research council, indian social research council, udaipur hindi news, udaipur latest news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, \r\nमहाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, गृह विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर, राष्ट्रीय सम्मेलन, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी \r\nभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved