जयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की संघटक इकाई गृह विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय ‘परिवार एवं समुदाय विज्ञानः स्थायी विकास लक्ष्यों हेतु एक उत्प्रेरक’ विषयक पर 32वें द्विवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य अतिथि माहेश्वरी ने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण एवं विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सरकार, निजी संस्थाओं, समाज एवं परिवार की अहम भूमिका होती है। हमें परिवारों की एकजुटता व सामंजस्य को बनाए रखने के नए तरीकों को पहचानने एवं अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए संस्कार पूर्ण परिवार के विकास की आवश्यकता है।
समारोह की विशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि गृह विज्ञान एक ऐसा व्यापक क्षेत्र है, जिसमें पोषण, व्यवहार, जीवन स्तर को उच्च करना, लिंग भेद एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में गृह विज्ञान का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। भदेल ने कहा इस सम्मेलन से प्राप्त परिणामों को घरेलू स्तर तक पहुंचाया जाना चाहिए, जिससे परिवार और समाज को इस तरह के सम्मेलनों का फायदा मिल सके।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उमा शंकर शर्मा कहा कि हमारे देश में आजीविका सुधार के लिए निरन्तर कृषि विकास की अत्यन्त आवश्यकता है और इस दिशा में कृषि विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका होती है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता केन्द्रीय कृषक महिला संस्थान, भुवनेश्वर की निवर्तमान निदेशक प्रो. जतिन्दर किश्तवाड़िया ने टिकाउ विकास में सामुदायिक विज्ञान की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया एवं विकास के उद्देश्यों को प्राप्त करने के सुझाव भी दिए। इस अवसर पर गृह विज्ञान एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रो. अंजली कारोलिया ने अपने व्याख्यान में भारतीय गृह विज्ञान संघ के उद्देश्यों एवं संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope