उदयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट उदयपुर के शास्त्री सर्कल स्थित अलका होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण विकास की दौड़ में प्रदेश कई वर्ष पीछे चला गया है। आम आदमी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी की नीतियों के कारण प्रदेश की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। प्रदेश में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को इसका माकूल जवाब देगी। प्रदेश भर में पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘मेरा बूथ-मेरा गौरव’ कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में 194 विधानसभा क्षेत्रों में सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है। इस दौरान जनता एवं कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति उत्साह एवं विश्वास साफ नजर आ रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope