• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चिकित्सा सेवाओं को सुदृ़ढ़ बनाया जाए : गृहमंत्री

udaipur news : Medical Services to be strengthened in udaipur : Home Minister gulab chand kataria - Udaipur News in Hindi

उदयपुर/जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में सोसायटी के अधीन आ रहे चिकित्सालयों में रोगी सुविधा एवं रोगोपचार के क्षेत्र में पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर जिले के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में आयोजित बैठक में चिकित्सालयों में विविध सुधार एवं नवीन विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि रोगी एवं उनकी सेवा में आने वाले परिजनों को चिकित्सालय में आने पर कोई असुविधा न होने पाए उसके लिए वार्ड, पार्किंग एवं कॉटेज वार्डस की सेवाओं को बेहतर बनाया जाए। बैठक में अन्य राज्यों से एमबी चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को भर्ती पर लगने वाले वार्ड शुल्क को भी माफ करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. डी.पी. सिंह ने बताया कि समूचे चिकित्सालय परिसर में दो सौ सीसीटीवी कैमरों में हर वार्ड गलियारे एवं बाह्य परिसर की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, जिससे हाल ही शिशु चोरी की घटना को कैद किया जा सका और उसे पुनः प्राप्त कर माता-पिता को सौंपा जा सका। साथ ही परिसर में पुलिस विभाग के अभय कमांड की भी सतत मॉनिटरिंग रहेगी। बैठक में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मोर्चरी के नजदीक वर्षाकाल में पानी भराव से होने वाली असुविधा का स्थायी हल निकालने की बात कही। इस पर नगर निगम आयुक्त को गृहमंत्री ने डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

एमबी हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. विनय जोशी ने बैठक में महाराणा भूपाल चिकित्सालय में 4.76 करोड़ के विविध कार्यों के प्रस्ताव रखे, जिन पर समिति ने सहमति जतायी। इनमें सेन्ट्रल ऑक्सीजन सिस्टम, सेन्ट्रल कूलिंग सिस्टम, मॉनिटर, डीफेब्रिलेटर एवं अन्य कार्य शामिल हैं।
इसी प्रकार पन्नाधाय महिला चिकित्सालय के लिए 42 लाख के क्रय प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें कोल्योस्कोप, कॉटेज में रेफ्रिजिरेटर, दो वाटर कूलर, क्रेश कार्ट, वेन्ट्यूज (ओटी में) ओटी टेबल, एनेस्थिसिया उपकरण आदि शामिल हैं। बैठक में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, नगर विकास प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-udaipur news : Medical Services to be strengthened in udaipur : Home Minister gulab chand kataria
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur news, medical services in udaipur, home minister gulab chand kataria, minister gulab chand kataria, rajasthan medicare relief society udaipur, rnt medical college udaipur, mb hospital udaipur, udaipur hindi news, udaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, उदयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, एमबी अस्पताल उदयपुर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved