उदयपुर/जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर जिले में वन विभाग परिसर में वन विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण किया। इस निर्माण में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से 12.50 लाख का वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया है।
गृहमंत्री कटारिया ने विधिवत पट्टिका का अनावरण कर एवं फीता काटकर 70 की क्षमता वाले हॉल का लोकार्पण किया। गृहमंत्री ने वन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए शहर के सौंदर्यीकरण के साथ आसपास की पहाड़ियों को हरा-भरा बनाने के लिए समेकित प्रयासों की जरूरत बताई। उन्होंने सज्जनगढ़ दुर्ग पर और आकर्षक एवं रंग-बिरंगी फ्लड लाइटें लगाकर इसके स्वरूप को निखारने की बात कही। साथ ही उन्होंने श्रृंगऋषि एवं उबेश्वरजी की पहाड़ियों को भी नया डेस्टिनेशन बनाने को लेकर विभाग को प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाघदड़ा नेचर पार्क के विस्तार के साथ वहां आवश्यक सुविधाओं के इंतजाम पर जोर दिया। कटारिया ने सज्जनगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में नए वन्यजीवों के लिए एनक्लोजर्स का विस्तार करने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बर्ड पार्क के कार्यों को तीव्र गति से सम्पादित करने के भी निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
कोलकाता: अदालत ने ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में संजय रॉय को दोषी ठहराया, सोमवार को सजा का ऐलान
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope