|
उदयपुर। उदयपुर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां दिनदहाड़े एक पति-पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, लेकिन उनका भागते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक के हाथ खून से सने नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हत्या का शिकार डूंगरपुर निवासी जितेंद्र मीणा (30) एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर था, जबकि आरोपी दंपति नरसी और डिंपल (25) भी डूंगरपुर के रहने वाले हैं। डिंपल भी एक निजी अस्पताल में नर्स थी।
लिव-इन रिलेशनशिप और खून का खेल
जितेंद्र और डिंपल पिछले 5 महीनों से लिव-इन में रह रहे थे। घटना के समय मकान मालिक खेत पर गया हुआ था, तभी नरसी कमरे में घुसा और जितेंद्र की पीठ पर ताबड़तोड़ चार से पांच बार चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीन मिनट में खौफनाक वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।
लव-ट्राएंगल या रंजिश?
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में लव अफेयर की बात सामने आई है, लेकिन नरसी और डिंपल ने इस मर्डर को क्यों अंजाम दिया, इसकी असली वजह सामने आना अभी बाकी है। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या यह प्रेम त्रिकोण का अंजाम था, या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छुपी है? पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope