उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानी चौहट्टा में 16 अगस्त को हुई चाकूबाजी की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कूल प्रिंसिपल ईशा धर्मावत को निलंबित कर दिया गया है। विभाग का मानना है कि उन्होंने विद्यार्थियों की निगरानी में लापरवाही की, जिससे यह घटना हुई। सीनियर टीचर राकेश कुमार जारोली को एपीओ (अप्रत्याशित पोस्टिंग ऑर्डर) दिया गया है और उन पर विभागीय जांच बैठाई गई है।
कलेक्टर अरविंद पोसवाल और संभागीय आयुक्त ने भी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को स्वीकार करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी। मृतक छात्र के परिवार ने स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया।
सरकार ने इस घटना के बाद यह ऑर्डर भी निकाल दिए थे क सभी स्कूलों में अब छात्रों के बैग और जेब की जांच की जाएगी। हथियार, कैंची, चाकू और अन्य नुकीली वस्तुओं के स्कूलों में लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उदयपुर में 5 दिन बाद इंटरनेट सेवाएं आज दोपहर 2 बजे से बहाल कर दी गई हैं।
आईजी अजयपाल लांबा ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें और यदि कोई असामाजिक गतिविधि दिखे, तो पुलिस को सूचित करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope