• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस एमएलए विक्रमादित्य सिंह, उनकी मां प्रतिभा सिंह, बहन के खिलाफ उदयपुर कोर्ट से जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

Udaipur court issues warrant against Himachal Congress leader Vikramaditya Singh Will have to appear in court on Wednesday, 14 December - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक एवं बुशहर—शिमला राजघराने के सदस्य विक्रमादित्य सिंह, उनकी मां सांसद प्रतिभा सिंह, बहन अपराजिता तथा बहनोई अंगद सिंह के खिलाफ उदयपुर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में आरोपियों की बुधवार को पेशी है। सभी आरोपियों को 14 दिसम्बर बुधवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट—2 के समक्ष पेश होना है।जानकार सूत्रों के मुताबिक आमेट रियासत की राजकुमारी सुदर्शना सिंह चूण्डावत ने अपने पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता सिंह तथा बहनोई अंगद सिंह के खिलाफ घरेलु हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत कोर्ट में वाद पेश किया था। गत 17 अक्टूबर को इस मामले का प्रार्थना कोर्ट में पेश हुआ था। कोर्ट ने इन चारों आरोपियों को 17 नवंबर को पेश होने के लिए जमानती वारंट जारी किए थे। तब पेश नहीं होने पर अदालत ने चारों के खिलाफ अब गैर जमानती वारंट यानी गिरफ्तारी वारंट जारी कर 14 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
आमेट राजघराने की सुदर्शना से हुई थी विक्रमादित्य सिंह की शादीहिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं 33 वर्षीय विक्रमादित्य सिंह। पिछले साल 2021 में उनके पिता की मृत्यु के बाद विक्रमादित्य को बुशहर—शिमला का राजा बना दिया था। वह शिमला ग्रामीण से कांग्रेस से विधायक हैं। उनकी शादी राजसमंद जिले में आमेट रियासत की सुदर्शना सिंह चुण्डावत से 8 मार्च 2019 को जयपुर के कानोतागढ़ पैलेस में हुई थी। सुदर्शना सिंह का परिवार उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रहता है। इसी के चलते उसने उदयपुर की कोर्ट में घरेलु हिंसा का परिवाद पेश किया था। उसने अदालत को बताया की शादी के कुछ दिन बाद से ही परिवार के लोग उसके साथ शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहे थे। उसने परिवाद में आरोपियों को पाबंद करने और उसे अलग से मकान उपलब्ध करवाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Udaipur court issues warrant against Himachal Congress leader Vikramaditya Singh Will have to appear in court on Wednesday, 14 December
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, court, warrant, himachal, congress, vikramaditya singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved