उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन बम की धमकी से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को दोपहर 12:05 बजे दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 2099 को उड़ाने की धमकी मिलने के तुरंत बाद रोक दिया गया और यात्रियों को तुरंत उतार लिया गया। फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू ने घोषणा की कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और सभी यात्रियों को अपने बैग और अन्य सामान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए।
यात्रियों में इस घोषणा के बाद डर का माहौल बन गया, और सभी निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित स्थान पर चले गए। इसके बाद पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने सभी यात्रियों के सामान की जांच की और फ्लाइट के भीतर भी डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर की मदद से पूरी तरह से तलाशी ली। जांच में हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यात्रियों और एयरपोर्ट अधिकारियों ने राहत की सांस ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले गुरुवार को दिल्ली-अहमदाबाद वाया उदयपुर फ्लाइट को भी इसी तरह की बम धमकी मिली थी, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope