|
उदयपुर। जिले के ग्रामीण इलाके में जिला स्पेशल टीम और कोटड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी चेतन कुमार बुम्बड़िया शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक टोपीदार बंदूक, एक पिस्टल, दो देसी कट्टे, पांच जिंदा कारतूस और दो वायरलेस सेट जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
14 जनवरी की रात को कोटड़ा के निचली सुबरी रोड पर एक काली थार जीप में बदमाशों के होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे।
मुख्य आरोपी चेतन कुमार बुम्बड़िया सिरोही, डूंगरपुर और गुजरात में लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास और फायरिंग जैसे कई मामलों में वांछित है। वह अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हुआ है और अपराध की बड़ी योजनाओं में शामिल रहा है।
अन्य आरोपियों में मोहिनुदिन शेख, सोहेफ उर्फ कालु, रवि बुम्बड़िया और श्रवण लौहार के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इनसे हथियारों के अलावा दो वायरलेस सेट भी बरामद किए हैं।
कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब उनके गिरोह के अन्य सदस्यों और अपराध नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope