उदयपुर। मुंबई से भीलवाड़ा अपने गांव लौट रहे व्यापारी के साथ एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। खेरवाड़ा के पास हाईवे पर चलते वक्त व्यापारी का सोने-चांदी से भरा 40 लाख रुपए का बैग गिर गया। इस घटना के बाद खेरवाड़ा थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार दिन के अथक प्रयासों के बाद बैग बरामद कर व्यापारी को सौंप दिया। व्यापारी ने पुलिस की कार्यवाही की जमकर सराहना की, और जिला एसपी योगेश गोयल ने भी थाना पुलिस के कर्मियों को सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुंबई निवासी वालचन्द माधवलाल सोनी ने थाना खेरवाड़ा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 नवंबर को वह मुंबई से भीलवाड़ा आ रहा था। रास्ते में खाण्डीओबरी टॉल नाके के पास गाड़ी खड़ी कर वह बाथरूम गया। बाहर आकर गलती से खाने का बैग रखने के स्थान पर सोने-चांदी से भरा बैग गाड़ी के डिग्गी में रख लिया और वह रास्ते में हाईवे पर गिर गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और सीओ राजीव राहर के नेतृत्व में एसएचओ दिलीप सिंह झाला की टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल पर जाकर चाय की थड़ी पर मिले एक व्यक्ति से जानकारी जुटाई, जिसने बैग के बारे में बताया। पुलिस ने चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद बंजारिया निवासी बाइक मालिक जीवन से संपर्क किया, जिसने बताया कि उसे बैग हाईवे पर गिरा हुआ मिला था।
चाय की थड़ी पर बैग के बारे में जानकारी देने के बाद, परिवार में शोक होने के कारण वह बैग वापस पुलिस को नहीं लौटा सका। आखिरकार पुलिस ने बैग बरामद कर व्यापारी को लौटा दिया, जिसमें 40 लाख रुपए कीमत के गहने थे। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope