• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पर्यटन भारत की नई अर्थव्यवस्था का इंजन बनेगा : शेखावत

Tourism will become the engine of India new economy: Shekhawat - Udaipur News in Hindi

उदयपुर में दो दिवसीय नेशनल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कहा, भारत के पास वह सब कुछ है, जो किसी भी देश को विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र बना सकता है उदयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पर्यटन क्षेत्र नई दिशा और नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है। पर्यटन अब केवल यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि रोजगार सृजन, सांस्कृतिक गर्व और आर्थिक विकास का इंजन बन चुका है।
लेकसिटी उदयपुर में मंगलवार से प्रारंभ हुई दो दिवसीय नेशनल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत के पास वह सबकुछ है, जो किसी भी देश को विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र बना सकता है। भारत की विविधता, संस्कृति, परंपरा, इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य मिलकर ऐसा अनुभव देते हैं, जो किसी अन्य देश में नहीं। अब समय है कि हम इस क्षमता को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएं। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “वन स्टेट वन ग्लोबल डेस्टिनेशन” की संकल्पना इसी उद्देश्य से दी है, ताकि प्रत्येक राज्य कम से कम एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल विकसित करे। उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगी, बल्कि घरेलू यात्रियों को भी अपने ही देश के नए आयामों से परिचित कराएगी।
भारत के पर्यटन में तेजी से हो रहा विकास
शेखावत ने कहा कि कोविड-19 के बाद भारत का पर्यटन क्षेत्र अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है। वर्ष 2024 में भारत ने लगभग 2 करोड़ विदेशी पर्यटकों (इनबाउंड टूरिस्ट) का स्वागत किया, जबकि देश के भीतर 284 करोड़ घरेलू यात्राएं दर्ज की गईं। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का योगदान अब भारत की जीडीपी में लगभग 6 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, जो अगले कुछ वर्षों में 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहले देश का 80 प्रतिशत इनबाउंड टूरिज्म केवल दिल्ली-जयपुर-आगरा सर्किट तक सीमित था, लेकिन आज हर राज्य में पर्यटन के नए अवसर उभर रहे हैं। यह प्रतिस्पर्धा भारत की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर और नीति सुधारों का परिणाम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में हुए परिवर्तन ने पर्यटन को नई शक्ति दी है। देश में सड़क, रेल, हवाई और जलमार्गों की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिससे यात्रा पहले से कहीं अधिक सुलभ और सहज हुई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रसाद योजना के माध्यम से सतत और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा दिया है। डिजिटल इंडिया अभियान और इनक्रेडिबल इंडिया 2.0 पोर्टल जैसे प्रयासों ने भी देश के छोटे ऑपरेटर्स, ग्रामीण होस्ट और स्थानीय उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।
भारत को शीर्ष 10 पर्यटन देशों में लाने का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत का लक्ष्य आने वाले वर्षों में विश्व के शीर्ष दस पर्यटन देशों में शामिल होना है। डब्ल्यूटीटीसी (वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल) इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 2014 में जहां 60 के आसपास थी, वहीं अब यह 39वें स्थान पर पहुंच गई है। यदि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम करें तो अगले पांच वर्षों में भारत इस रैंकिंग को 20वें स्थान तक ला सकता है और 10 वर्षों में शीर्ष दस देशों में अपना स्थान बना सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार ने 50 ग्लोबल डेस्टिनेशन विकसित करने का लक्ष्य तय किया है। हर राज्य एक प्रमुख स्थल प्रस्तुत करेगा और उसके प्रदर्शन के आधार पर आगे और अवसर दिए जाएंगे।
राज्यों के बीच सीखने और साझेदारी का अवसर
केंद्रीय मंत्री ने राज्यों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे दो दिन तक होने वाली प्रस्तुतियों में पूर्ण रूप से शामिल रहें और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखें। हर राज्य ने अपनी परिस्थितियों और संभावनाओं के अनुसार नए विचार प्रस्तुत किए हैं। यह विचार-विनिमय न केवल पर्यटन नीतियों को मजबूत करेगा, बल्कि पूरे देश के लिए नए विचारों का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि ‘वन स्टेट वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ केवल एक नीति नहीं, बल्कि भारत के पर्यटन विकास का एक साझा संकल्प है, जो देश की सांस्कृतिक आत्मा को विश्व तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा। शेखावत ने कहा कि पर्यटन भारत की आत्मा है। यह केवल यात्रा नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने और भारत की कहानी को दुनिया तक पहुंचाने का माध्यम है। यदि हम सब मिलकर काम करें, तो भारत का पर्यटन क्षेत्र न केवल अर्थव्यवस्था को गति देगा, बल्कि दुनिया में भारत की पहचान को भी नई ऊंचाई देगा। आने वाले वर्षों में भारत केवल “इनक्रेडिबल इंडिया” नहीं रहेगा, बल्कि “लीडिंग इंडिया ऑफ ग्लोबल टूरिज्म” बनेगा।
राजस्थान की मेजबानी की सराहना
शेखावत ने राजस्थान सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उदयपुर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर में इस कार्यशाला का आयोजन भारत के पर्यटन क्षेत्र के लिए प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि उदयपुर न केवल भारत की धरोहर का प्रतीक है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे परंपरा और आधुनिकता साथ मिलकर विश्वस्तरीय पर्यटन अनुभव दे सकते हैं। शेखावत ने चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को भी मंच पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tourism will become the engine of India new economy: Shekhawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tourism, engine, india, new economy, shekhawat, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved