• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

Tiranga Yatra, Tiranga Rally and cultural programs will be a hit - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा- 2024 का आगाज शुक्रवार से होगा। 9 से 14 अगस्त तक प्रस्तावित इस अभियान के दौरान उदयपुर जिले में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर विविध आयोजन होंगे। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और हर घर तिरंगा अभियान की नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने गुरूवार शाम को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेते हुए अभियान को वृहद् स्तर पर पूर्ण गरिमा और उल्लास के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए।

सीईओ राठौड़ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाले अभियान के दौरान ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इसके अलावा उपखंड एवं जिला स्तर पर तिरंगा रैलियों का भी आयोजन किया जाना है। जिला स्तर पर मैराथन और सांस्कृतिक संध्या होगी। ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक तिरंगा कैनवास के तहत हस्ताक्षर अभियान भी होगा।
सीईओ ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के चिन्हित दर्शनीय स्थलों पर तिरंगा कैनवास की व्यवस्था कराने तथा अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनाते हुए हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की तिरंगा शपथ भी होगी।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने सभी कार्यक्रमों को गरिमापूर्ण ढंग से संपादित कराते हुए अपेक्षित सूचनाएं व फोटोज संबंधित लिंक और प्लेटफार्म पर शेयर करने के भी निर्देश दिए। वीसी में सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण शामिल हुए।
तिरंगे के सम्मान का रखें ध्यानः
सीईओ राठौड़ ने कहा कि तिरंगा देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जगह-जगह तिरंगे ध्वज का उपयोग होगा। ऐसे में अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आयोजनों के दौरान तिरंगे के सम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं हो। आमजन को भी इसके लिए जागरूक करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tiranga Yatra, Tiranga Rally and cultural programs will be a hit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, independence day, har ghar tiranga-2024, ministry of art and culture, government of india, campaign launch, 9 to 14 august, events, gram panchayat, district level, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved