उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जिले के सलूम्बर स्थित आबकारी थाने के प्रहराधिकारी को शराब के एक ठेकेदार से छह हजार रुपए की मासिक बंधी लेते गिरफ्तार किया है। उसके सलूम्बर तथा उदयपुर स्थित घर की भी तलाशी ली जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार सलूम्बर स्थित आबकारी थाने का प्रहाराधिकारी राजेंद्र प्रसाद जाटव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की एक टीम उसके सलूम्बर और उदयपुर स्थित आवास की तलाशी ले रही है। एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेदं्र प्रसाद गोयल ने बताया कि सलूम्बर के एक लाइसेंसधारी शराब ठेकेदार ने उदयपुर एसीबी कार्यालय में आबकारी विभाग के प्रहाराधिकारी राजेंद्र प्रसाद जाटव की शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि आरोपी प्रहराधिकारी उसे बिना परेशान किए ठेका संचालित करने के एवज में मासिक बंधी के लिए दबाव बना रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर उप महानिरीक्षक राजेदं्र प्रसाद गोयल ने डूंगरपुर चौकी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
शुक्रवार को एसीबी के उप अधीक्षक हेरम्भ जोशी के नेतृत्व में गई टीम ने आरोपी प्रहराधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डूंगरपुर एसीबी की टीम उसके सलूम्बर स्थित मकान तथा उदयपुर एसीबी टीम उदयपुर स्थित आवास की तलाशी कर रही है। जांच में आने पर आरोपी प्रहराधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज भी किया जा एकता है।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope