उदयपुर। उदयपुर पहुँचकर भाजपा हरियाणा संगठन प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
डॉ. पूनियां ने कहा कि महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ राजतंत्र और लोकतंत्र का ऐसा समन्वय थे, जिन्होंने सांसद के नाते भी अपनी भूमिका को लोकतंत्र की मजबूती और मेवाड़ के विकास लिए बखूबी निभाया।
उन्होंने कहा कि, उदयपुर का राजघराना समर्पण, निष्ठा और देशभक्ति के लिए जाना जाता है और उसी परंपरा को महेंद्र सिंह मेवाड़ ने आगे बढ़ाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके दुखद निधन की क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती, केवल मेवाड़ ही नहीं पूरे देश में उनके निधन से लोगों में तकलीफ है, पीड़ा है, पार्टी परिवार की तरफ से आदरणीय महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
इसके बाद सतीश पूनियां ने भीलवाड़ा जिले के नाथडियास गांव पहुंचकर विधायक लादूलाल पितलिया की माताजी के निधन पर संवेदना व्यक्त की और श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया। सतीश पूनियां कल 12 नवंबर को सुबह 11:00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचकर 5 LNP में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री सरदार गुरजंट सिंह बराड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope