• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अक्षत लेकर घर-घर पहुँच रहे राम भक्तों का सर्व समाज कर रहा स्वागत

The entire society is welcoming the Ram devotees who are reaching every home with Akshat. - Udaipur News in Hindi

- श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा : सर्व समाज में बढ़ रहा उत्साह, अयोध्याजी से आये पूजित अक्षत से घर-घर निमंत्रण उदयपुर । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त उदयपुर शहर में भी कहीं राम धुन तो कही श्रीराम जय राम जय जय राम के विजय महामंत्र की गूंज सुनाई दे रही है। समूचे क्षेत्र को राममय बनाने के लिए युवाओं की टोलिया इस सर्द मौसम में भी शहर के साथ घर-घर जाकर आम जनमानस को अयोध्या से आए पूजित अक्षत श्रीराम मंदिर का चित्र और कर पत्रक देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का अनुग्रह कर रहे हैं।
समर्थ गुरु राम दास नगर के संयोजक धीरज बोडा ने बताया की नगर में कुल 8 बस्तियों एवं 24 उपबस्ती की रचना बनायीं गयी है जिसमे कुल 14 कार्यकर्ताओं की टोली में कुल 108 कार्यकर्ता प्रतिदिन घर-घर जाकर संपर्क कर रहे है।
हरित ऋषि नगर के संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि सामाजिक समरसता के भाव को सुदृढ़ करते हुए युवा टोली सेवा बस्ती में घर घर जाकर परिवार के मुखिया को भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर दीप जलाने और पास ही स्थित मंदिर में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का निमंत्रण भी दे रहे हैं।
ऐसा ही एक दृश्य उस समय यकायक सामने आया, जब सवीना क्षेत्र में गृह संपर्क अभियान में जुटे युवा टोली ने एक वाल्मीकि परिवार के घर जाकर उस परिवार के मुखिया को अयोध्या से आए पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर चित्र और कर पत्रक भेंट कर गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया।
वही भुवाणा गांव में सुबह ही समस्त गांव वासी धनश्री वाटिका पर एकत्र हुए तत्पश्चात शोभा यात्रा के रूप में अक्षत कलश के साथ डीजे की धुन पर प्रभु श्रीराम, हनुमान जी की झांकी के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिरों में अक्षत रखकर न्योता दिया गया।
श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न मार्गो शोभायात्रा का पुष्प वर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं महिला मण्डल द्वारा कलश की भव्य आरती की गई। गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती चल रही थी।
साथ ही बच्चे, पुरुष अपने हाथो में भगवा ध्वज लिए नाचते, गाते प्रभु श्रीराम के नाम का उद्घोष लगाते आगे बढ रहे थे। ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते श्रद्धालु गांव के मन्दिरों पर अक्षत रखते हुए। अंत में श्रीहनुमान मंदिर बावड़ी वाले पर पहुंचे जहां शोभायात्रा का समापन किया गया।
वीर सावरकर नगर में प्रतापपुरा, कृष्णपुरा, भुवाना, पुलां, शोभागपुरा क्षेत्र में कुल 1100 घरों में संपर्क हुआ है। शहर के विभिन्न मोहल्ले में, बस्तियों में रामभक्तों की टोलियां जब अयोध्या से आए पूजित अक्षत का कलश लेकर पहुँच रहे है तो माताएं बहने उत्साह से सराबोर होकर तिलक लगाकर उसका पूजन कर रही है।
जैसे-जैसे 22 जनवरी समीप आ रही है वैसे ही लोगों का उत्साह और बढ़ता ही जा रहा है। सभी प्राण प्रतिष्ठा दिवस को दीपोत्सव के रूप में मनाने को लेकर उत्साहित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The entire society is welcoming the Ram devotees who are reaching every home with Akshat.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the entire society, is welcoming the ram devotees, who are reaching every home, with akshat, udaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved