उदयपुर। गोगूंदा कस्बे की रहने वाली एक नाबालिग युवती को बाल विवाह नहीं करने और आगे पढ़ने की ईच्छा ने दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर दिया है। पीड़िता की मानें तो 18 जून को इस नाबालिग युवती की जबरन शादी करवाई जा रही थी और ऐसे में जब इस बालिका ने शादी करने के लिए मना किया तो उसकी भुआ और पिताजी ने उसे उसके ससुराल में शादी होने तक बंधक बनाकर रखना शुरू कर दिया। लेकिन अब मौका देखकर नाबालिग वहां से भाग निकली और सीधी पहुंच गई उदयपुर न्यायालय, जहां एक महिला अधिवक्ता से मदद की गुहार की। बाद में महिला अधिवक्ता ने युवती को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया और पीड़िता की मदद करने की अपील की। जिला पुलिस अधीक्षक ने तुरन्त सम्बंधित थाने को सूचित कर पूरे मामले की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए। वहीं तब तक के लिए युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope